
भदोही। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की भवन मानचित्र पास करने में जनता से मनमानी शुल्क के नाम पर जबरजस्त लूट के खिलाफ गुरुवार को ज्ञानपुर सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सपाइयों का लश्कर पहुंचा। जहां सपाइयों ने बीडा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सपा के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने जिलाधिकारी शैलेश कुमार को महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्री सिद्दीकी ने बताया कि बीड़ा भवन मानचित्र पास करने के नाम पर जनता से अवैध वसूली कर रहा है। एक बिस्वा भूमि के लिए 80,000 रुपए और दो बिस्वा के लिए डेढ़ लाख रुपए शुल्क लिया जा रहा है। बीड़ा के अधिकारी और कर्मचारी जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले भदोही नगर सीमा में भवन मानचित्र पास करने का अधिकार नगर पालिका परिषद के पास था। तब मामूली शुल्क लिया जाता था। अब बीडा द्वारा यह अधिकार लेकर जनता को परेशान किया जा रहा है।श्री सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि बीड़ा को आबादी वाली भूमि पर नक्शा पास करने का अधिकार नहीं है। फिर भी वहां जबरन शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा गरीबो को एक बिस्वा 13 धुर भूमि दिया जाए जिससे उनको रहने के लिए जगह मिल सके। श्री सिद्दीकी ने कहा कि कार्पेट सिटी स्थित बीडा ने नाले का निर्माण कराया है जो एनजीटी के नियमो की परवाह किये बिना सभी नालों को मोरवा नदी में मिला दिया गया है जिससे कार्पेट सिटी का कैमिकल युक्त गन्दा पानी नदी में गिर रहा है और पूरा नदी प्रदूषित हो रहा है वहीं आस-पास के क्षेत्रों में इस प्रदूषित कैमिकल युक्त पानी से कैंसर सहित कई गम्भीर बीमारी फैल रही है। श्री सिद्दीकी ने कहा इस विषय को गम्भीरता पूर्वक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए। प्रदर्शन में इजहार अंसारी, जावेद खां, देवा जायसवाल, दिलीप कनौजिया, अमरेश गौतम, प्रमोद यादव, रमेश चंद मौर्य, धर्मेंद्र, संतोष यादव, सुधाकर, कल्लन यादव, विष्णु, जुल्फेखार अंसारी, संतोष यादव दत्तिपूर, डॉ बीएन यादव, गुलाब राइन सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।