देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

खेलो भारत नगर खेल कुंभ के तहत तियरा स्टेडियम में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि खेलो भारत द्वारा चलाए जा रहे नगर खेल कुंभ के अंतर्गत रविवार को सोनभद्र नगर स्थित तियरा स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, आर्चरी प्रतियोगिता, 400मी व 800 मी दौड़ प्रतियोगिता के खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व ध्वज दिखाकर चल रहे खेल कुंभ का शुभारंभ किया गया। खेल का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद द्वारा किया गया। वहीं प्रवासी के रूप में उपस्थित खेलों भारत के प्रांत सह संयोजक अमन जायसवाल ने बताया कि, इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है जिसमें उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी दृष्टिकोण के अनुरूप विद्यार्थी परिषद ने खेलो भारत नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम का समापन होने के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत सहमंत्री शशांक मिश्रा, सोनभद्र विभाग के विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज, जिला संयोजक मृगांक दुबे द्वारा वॉलीबॉल की टीम चतरा प्रथम स्थान एवं तियरा स्टेडियम टीम दितीय स्थान और आर्चरी बालिका 30 मी0 में हीरा प्रथम, वर्षा द्वितीय, हेमलता तृतीया व आर्चरी बालिका 20 मी0 में श्रेया प्रथम, काजल द्वितीय एवं श्रेया सिंह तृतीय को पुरस्कृत किया गया। आर्चरी बालक 30 मीटर में विशाल प्रथम, संगम पाल द्वितीय व रणदीप तृतीय एवं आर्चरी बालक 20 मीटर में लक्ष्य प्रथम, इंद्रमणि द्वितीय, अनजनेय तृतीय स्थान व 400 मी बालक की दौड़ में रोहित यादव प्रथम, अखिलेश राज द्वितीय, अबुलेश अली तृतीय व 400 मी0 बालिका की दौड़ में हेमलता प्रथम, आरती यादव द्वितीय व सोनम यादव तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यम शुक्ला, सुभाष वॉलीबॉल कोच, आदर्श सिंह, विश्वजीत यादव, ओमवीर शर्मा सीनियर एथलेटिक्स प्लेयर, वैभव पाण्डेय, धर्मेश, देवमणि त्रिपाठी व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button