गाजियाबाद। जनपद में कक्षा—1 से कक्षा—3 के बच्चों की निपुण एसेसमेंट परीक्षा (एनएटी) शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। यह परीक्षा जनपद के 389 परिषदय विद्यालय में आयोजित की गयी। इस परीक्षा में बच्चों के हिन्दी एवं गणित के ज्ञान को परखा गया। परीक्षा में नामांकित 28,209 में से 26,198 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वाधिक उपस्थिति ब्लॉक रजापुर (97.5प्रतिशत) तथा सबसे कम नगर क्षेत्र (89 प्रतिशत) रही। परीक्षा के शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण कराने कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड हेतु तीन सदस्यीय उड़न दस्ते बनाये गये थे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा 224 विद्यालयों के निरीक्षण हेतु 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों की व्यवस्था लगाई गयी थी। परीक्षा में ओएमआर शीट पर बच्चों द्वारा दिये गये उत्तर भरे गये तथा परख एप के द्वारा स्कैन करके राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया गया। तकनीकी समस्याओं व अन्य समस्याओं के निवारण हेतु जनपद स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा समस्त एसआरपी, एआरपी परीक्षा के दौरान विद्यालयों के भ्रमण पर रहे।