
भदोही। न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में बुधवार को चेकिंग की गई। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा ने न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा संबंधित को न्यायालय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा आज डाग स्क्वायड व पुलिस टीमों के साथ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आकस्मिक चेकिंग करने पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा डाग स्क्वायड व पुलिस टीम के साथ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चेकिंग की गई। उन्होंने न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगे प्रभारी के साथ भ्रमण किया। साथ ही क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने न्यायालय की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।