October 31, 2024
Under the aegis of Lok Janshakti Party Ram Vilas Youth Cell, the expansion-discussion seminar program of the party was completed in Ghazipur*

Under the aegis of Lok Janshakti Party Ram Vilas Youth Cell, the expansion-discussion seminar program of the party was completed in Ghazipur*

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पार्टी के विस्तार-विचार-विमर्श संगोष्ठी कार्यक्रम गाजीपुर में सम्पन्न*
गाजीपुर, पूर्वांचल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) युवा प्रकोष्ठ के सभी साथियों को पार्टी कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनवरी माह 2024 में लगभग 10 जनपदों का भ्रमण कर पार्टी विस्तार-विचार-विमर्श संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ चंदौली से दिनांक 25 जनवरी 2024 से सुचारू रूप से शुरू किया गया है पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व सदस्य हर कार्यक्रम में भागीदारी करने हेतु सादर आमंत्रित है सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर पार्टी को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जैसे ही आज यह करवा गाजीपुर जनपद के क्षेत्र में भ्रमण हेतु पहुँचा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया जिस कड़ी में कुल 10 जनपद चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़,मऊ, बलिया,गाजीपुर आदि शामिल है जहां भ्रमण कार्यक्रम के लिए निकली यात्रा में शामिल लोगों का पार्टी कार्यकर्ताओं के तरफ से जोरदार स्वागत किया जा रहा है जीस कड़ी में आज गाजीपुर में सम्पन्न कर यह कार्यक्रम आगामी जनपद के लिए रवाना हो चुका है जिस कार्यक्रम को रवि कुमार पासवान प्रधान महासचिव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई थी जहाँ नीतीश आर्या प्रदेश अध्यक्ष,रवि पासवान प्रदेश प्रधान महासचिव, प्रदीप कुमार पासवान, अजय पासवान, अनुप प्रसाद,दीपक पासवान, मिथिलेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *