November 28, 2024
17

बिजनौर। जनपद में दो दिवसीय उo प्रo राज्य स्तरीय अन्डर 9 आयु के बालक वर्ग में लखनऊ के अग्ररार्थ मिश्रा तथा बालिका वर्ग में गोरखपुर से दीपांजलि श्रीवास्तव ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जनपद के अनय अग्रवाल ने प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करते हुए जिले का मान बढ़ाया। बालक वर्ग में अग्ररार्थ मिश्रा जनपद लखनऊ, दिव्यम तलवार गौतमबुद्धनगर, रेयांश कश्यप लखनऊ, अनय अग्रवाल बिजनौर एवं शिवाय सिंह प्रयागराज ने प्रथम पांच में स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में दीपांजलि श्रीवास्तव गोरखपुर, प्रांशी निगम गाजियाबाद, अनुप्रिया यादव प्रयागराज, निहिरा मित्तल आगरा एवं निविका अरोड़ा गाजियाबाद ने प्रथम पांच में स्थान बनाया। इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में राज्य भर से आए बालक एवं बालिकाओं ने अंडर 9 वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसका समापन बुधवार को 6 राउंड की प्रतियोगिता के बाद हुआ। पुरस्कार समारोह में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव दुष्यंत कुमार एवं मुख्य ऑर्बिटर आनंद उपस्थित रहे। पुरस्कार समारोह का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी। तथा उत्तर भारत में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं इस अभिनव प्रयास के लिए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का आभार ज्ञापित किया। मुख्य ऑर्बिटर आनंद ने प्रतियोगिता का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही अभिभावक एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता कराने में मुख्य ऑर्बिटर आनंद सिंह, सह मुख्य ऑर्बिटर आदित्य, आर्विटर एकता, रूपा एवं ओमकार आदि शामिल रहे। आयोजक मंडल में वंदना शर्मा, अनंत पंवार, सीमा, नितिन, मेघा, मीनाक्षी एवं साक्षी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *