कांधला।पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने दोनो शातिर चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
एसपी शामली अभिषेक ने
जनपद पुलिस को संदिग्ध लोगों ओर वाहनों की चेकिंग करने के सख्त निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक मुकेश दिनकर हेड कांस्टेबल मोतीलाल, अंकुर चौधरी और नितिन मलकपुर रोड पर गस्त कर रहे थे। गस्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने दोनो युवकों को अपने पास बुलाने के लिए इशारा किया लेकिन उक्त युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हे दबोच लिया और थाने ले आई। चेकिंग के दौरान उक्त युवकों के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। उक्त मोबाइल को युवकों ने चोरी का होना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनो ने अपने नाम रविश पुत्र प्रदीप और उस्मान पुत्र सरीफ निवासी कस्बा बनत थाना आदर्श मंडी जनपद शामली बताया है। पुलिस ने दोनो चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।