हरदोई पाली। शाहाबाद मार्ग पर एक दूसरे को ओवर टेक करने के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रालियां पलट गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए। हरदोई के मोहल्ला रेलवे गंज निवासी अमन ने बताया कि वह मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली में सीमेंट की बोरी लादकर पाली कस्बा की एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर जा रहा था। उसी समय थाना क्षेत्र के गुटकामऊ निवासी सद्दाम दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। पाली-शाहाबाद मार्ग पर बेगराजपुर के पास पहुंचने पर सद्दाम ने सीमेंट वाली ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तभी सामने से टेंपो आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में सद्दाम ने ब्रेक मेरी। जिससे गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं सीमेंट भरी दूसरी ट्रैक्टर ट्राली ने जब टेंपो को साइड दी तो सड़क किनारे पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में ट्राली का पहिया पड़ने पड़ने से वह भी पलट गई। हकांकि हादसे में दोनों चालक सुरक्षित है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि हादसे में कोई चोटिल नही हुआ है। मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीधा करवाकर उन्हें रवाना करवा दिया गया है।
ओवर टेक करते समय दो टैक्टर ट्रालियां पलटी
ओवर टेक करते समय दो टैक्टर ट्रालियां पलटी