
उन्नाव। मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा ग्राम माथर के पास उस समय हुआ जब एक डीसीएम (छोटा ट्रक) और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सफीपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे कि उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग पर हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और उसके चालक समेत सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान जालीस अहमद पुत्र छोटे निवासी ग्राम भूरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली और उसके सहयोगी के रूप में हुई है। दोनों डीसीएम में सवार थे और किसी सामान की डिलीवरी के लिए निकले थे। कंटेनर चालक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सफीपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया है।