सोनभद्र। बीते दिनों 2/3.05.2024 की रात्रि में वादी रामनरायन पुत्र रामप्यारे व बीरु भास्कर पुत्र अमरनाथ निवासीगण ग्राम नरोखर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था। जिसके संबंध में वादी उपरोक्त द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया पर दिये गये तहरीर के आधार पर थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0- 27/2024 धारा 380, 457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व चोरी की घटना का अनावरण कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर धंधरौल डैम के पास से घटना उपरोक्त में शामिल 02 नफर अभियुक्तों 01. विकाश उर्फ विक्की पुत्र बुच्चू कहार निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 21 वर्ष, 02. सूरज पुत्र दीना कहार निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोतरी करते हुए मु0अ0सं0 28/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी के बाद सामग्री – रुपये 5075/- नगद, एक अदद मांगटिका सोने का, एक अदद नथिया सोने का, एक जोड़ी पायल चांदी का, पांच जोड़ी बिछिया चांदी का, एक अदद टाइटन घड़ी, एक अदद की पैड मोबाइल एवं एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना रामपुर बरकोनिया , उ0नि0 शिवकुमार पाण्डेय , हे0का0 मनोज कुमार सिंह , हे0का0 नरेन्द्र सिंह , हे0का0 तबरेज खां, म0का0 सोनम शामिल रहे।