अलीगढ विकास खण्ड गंगीरी मे भारत सरकार द्वारा पंचायत राज विभाग दअलीगढ़ मंडल मे ग्राम प्रधान पंचायत सहायक ग्राम विकास अधिकारी आदि के लिए पंचायत डबलप इंटेक्स पंचायत विकास सूचकांक भरने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पंचायत सहायक के लिए विकास खंड कार्यालय के सभा कक्ष मैं जनपद अलीगढ़ से आए ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिग दी जा रही हैविकास खण्ड गंगीरी मे 80ग्राम पंचायतें है जिन्हे दो भागों मैं बांट कर 40प्रधानों को ब सहायक कोसुचकांक भरने के लिए ट्रेनिग दी जा रही है ग्राम पंचायत मैं 387डेटा पॉन्ट है जिनमे सूचना भरने है कुछ की सूचनाएं पहले से ही भरी है कुछ की भरनीहै ग्राम पंचायतों मैं सरकार के 12विभागों कीसंख्या भरने हैजो सीधे ग्राम पंचायतों में कार्य करते है जैसे स्वास्थ्य शिक्षा सिंचाई महिला बाल विकास जल कल विभाग आदि विभागो की जानकारी सूचकांक मैं भरनी है जिसका विभाग वाइज देता ग्राम पंचायत को भरना होगा जैसे कृषि विभाग द्वारा जानकारी की गांवों मैं कितनी जैविक खेती होती है जैविक खेती से होने वाले लाभ जल संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी भरनी है जिसका उपयोग ग्रामवासियों को किस तरह करना है ताकि समस्त जन को शुद्ध जल मिले समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिले जैसे विधवा पैंशन वृद्धा पेंशन गरीब कन्याओं की शादी के लिए अनुदान छात्रों के लिए छ्त्रावास छात्रवृति आदि योजनाओं का लाभ कितने लोगो को मिल रहा है गांवों मैं अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ ग्राम पंचायत के माध्यम से मिले मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मजदूर को मिले आगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाली सुभिदाओ का लाभ जनता को सीधे मिले स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग की जानकारी भी जनता को सीधे मिले अपराध अपराधी की भूमिका की जानकारी आदि निराश्रित महिलाओ विकालंगो विधवा आदि की जानकारी सूचकांक पर भरनी होगी इन्ही जानकारी के आधार पर पंचायत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड कार्यालय गंगीरी द्वारा समस्त व्यवस्था की जा रही है