गाजियाबाद/ गुणवत्तापूर्ण शोध करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर, 2024 को दो दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में संस्थान के 40 से अधिक एमडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों से एक-एक दंत चिकित्सक शामिल हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अश्विनी वाई बैलप्पनावर थे, वर्तमान में डॉ अश्विनी मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग मे प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वह पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री के क्षेत्र में एक एकेडमिक और शोधकर्ता विशेषज्ञ है। उनके पास तंबाकू समाप्ति, महामारी विज्ञान, स्वास्थ्य संवर्धन और व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य के जुड़े क्षेत्रों में प्रचुर ज्ञान है। कार्यशाला में डॉ अश्विनी द्वारा रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक कौशल विकसित करने, सैद्धांतिक अंतर्दृष्टि और अपने शोध को प्रकाशन योग्य सामग्रियों में बदलने के तरीकों के बारे में सिखाया गया। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को अनुसंधान की योजना और कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं और तकनीकों के बारे में जानने का अवसर मिला। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को अध्ययन में उपयोगी निष्कर्ष निकालने के बारे में जानकारी प्रदान हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये और डॉ अश्विनी ने सभी प्रतिभागियों के लिए इस ज्ञानवर्धक मंच का आयोजन करने के लिए संस्थान का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी ने आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।