सासनी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार सासनी पुलिस ने दो लोगों को पचपन अवैध क्वार्टर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह मकर संक्रांति पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु मय हमराह और पुलिस फोर्स के संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि अलीगढ़ रोड स्थित गांव सुसायत कलां मोड पर दो युवक अवैध देशी शराब लेकर गांव सुसायत कलां की ओर जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और अलीगढ रोड पर फौरी कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर पहुंचे जहां युवक अवैध शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस की जीप देखते ही युवक भाग निकले। तब पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए भाग रहे युवकों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने पचपन अवैध देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर उन्हें जेल भेजा है। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने पुलिस को अपने नाम और पता संजय पुत्र महावीर तथा बबलू पुत्र वासुदेव निवासीगण सुसायत कलां बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संजय से पच्चीस और बबलू से तीस क्वार्टर अवैध देशी शराब के बरामद हुए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय टीम के मौजूद थे।