November 2, 2024
31

सोनभद्र। सोमवार को बीआरसी राबर्टसगंज में खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह को टीएससिटी की विचार क्रांति पत्रिका भेंट की गई। उन्होंने टीएससीटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, मैं भी नियमित सहयोग करता हूं। उन्होंने इस पवित्र मुहिम से सभी को जुड़कर योगदान देने की अपील भी की। प्रान्तीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि, अब तक टीएससिटी द्वारा 162 दिवंगत शिक्षक परिवारों को 49 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की जा चुकी है निरंतर यह परिवार बढ़ रहा है। इस अप्रैल माह की 15 तारीख से सोनभद्र जिले के चोपन ब्लाक के स्कूल पी एस कड़िया की शिक्षिका बहन स्वर्गीय हुस्नारा बानो का सहयोग होना है। उन्होंने बताया कि, 25 नवंबर की काली रात को अदलहाट के सिकिया क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में चार जिंदगियां मौत के गाल में समा गई जिसमें टीएस सिटी की वैधानिक सदस्य हुस्नारा बानो नहीं रही साथ में उनका पुत्र भी काल के गाल में समा गया। उनके पति पूर्व में ही सड़क हादसे में चल बसे थे। अब परिवार में केवल दो मासूम बच्चियां ही बची हैं जिनका अब कोई सहारा नहीं है। किंतु टीएससिटी संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देशन में समस्त टीएससीटी परिवार ऐसे ही बेसहारों का सुदृढ़ सहारा बनने के लिए सदैव तत्पर है। टीम सोनभद्र को पूर्ण विश्वास है कि, सभी शिक्षक साथी इन मासूम बेटियों के भविष्य के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग करेंगे।
जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी ने समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि, अब हमें बहन हुस्नाराबानो की दोनों बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक सहयोग करना है। जिला टीम के सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, 3 महीने पहले हुए इस घटना ने समस्त शिक्षक समाज को झकझोर कर रख दिया। सभी के मन में यह विकराल प्रश्न था कि, अब इन मासूम बच्चियों के भविष्य का क्या होगा? लेकिन बहन हुस्नारा 11 महीने पहले ही टीम की सदस्य बनकर अपने परिवार को सुरक्षित कर चुकी थी। प्रवीण सिंह, ओमशंकर नारायण शर्मा,गायत्री त्रिपाठी, मनीष शर्मा, अजय कुशवाहा , संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा ने सभी से सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *