देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एस.डी.पी.एस.  स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

ललितपुर- प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एस.डी.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और मातृ-सम्मान को प्रकृति से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया। विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, अभिभावक एवं स्टाफ सदस्य इस अभियान में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि छात्रों ने नीम, पीपल, अशोक, गुलमोहर, अमरूद, आम,  तुलसी, जामुन जैसे विभिन्न फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया, जिन्हें उन्होंने अपनी माँ के नाम से समर्पित किया।
हर एक छात्र ने अपने हाथों से गड्ढा खोदकर पौधा लगाया, उसमें खाद डाली, जल सींचा और पौधों के समीप अपनी माँ के नाम की पट्टिका लगाई। यह दृश्य अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक था, जहाँ हर बच्चा अपने पौधे को माँ के प्रेम का प्रतीक मान रहा था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  राकेश सिन्हा ने कहा,“माँ केवल जीवन की जननी ही नहीं, बल्कि स्नेह, त्याग और प्रेरणा की प्रतीक होती है। प्रधानमंत्री जी का यह आह्वान हमें प्रकृति से जोड़ने का अवसर देता है। हर बच्चा यदि एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाए, तो न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा, बल्कि माँ के प्रति सम्मान भी अभिव्यक्त होगा
विद्यालय के अध्यक्ष  कमलेश चौधरी ने कहा, एस.डी.पी.एस. स्कूल सदैव सामाजिक और राष्ट्रीय अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाता आया है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक भावनात्मक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टि से प्रेरणादायक पहल है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर अपनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के अंत में पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ ली गई। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि हर पेड़ की नियमित रूप से देखभाल की जाएगी और बच्चों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति लगाव और उत्तरदायित्व की भावना विकसित हो।
इस सफल आयोजन ने यह सिद्ध किया कि यदि शिक्षा संस्थान ऐसे अभियानों को गंभीरता से अपनाएं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। एस.डी.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान के अद्वितीय समन्वय से एक मिसाल कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button