देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

वृक्षारोपण महोत्सव- पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरणादायी पहल-  कमलेश चौधरी

ललितपुर- श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय, ललितपुर मे एनएसएस इकाई एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवंधक  कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य डॉ जे एस तोमर द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रवंधक श्री कमलेश चौधरी ने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि जीवन की निरंतरता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम हमारे लिए एक अवसर है कि हम अपने जीवन में हरियाली जोड़ें। हम सभी मिलकर इसे एक स्थायी पहल बनाएंगे।उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. जे एस तोमर  ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाना है। जब विद्यार्थी एक पौधा लगाते हैं और उसकी देखभाल करते हैं, तो वे समाज और प्रकृति के साथ एक गहरा संबंध महसूस करते हैं और पर्यावरण को संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम हमारी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी की ओर एक सशक्त कदम है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि वृक्ष जीवन के स्तंभ हैं। ये न केवल वायुमंडल को शुद्ध करते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में हमारी सबसे बड़ी आशा भी हैं। आज जब पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है, तब वृक्षारोपण केवल एक कर्म नहीं, बल्कि एक संकल्प बन जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, अमरूद, गुलमोहर आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं में युवराज, सत्येन्द्र, योगेन्द्र, दर्शन, विशाल, निकिता यादव, पीयूष नामदेव, नयन झा एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी विकास चौधरी, गौरव चौधरी (उपमंत्री), प्रतीक चौधरी, प्रणव चौधरी एवं शिक्षणेत्तर सहयोगियों में प्रो0 आदित्य मिश्रा, एनसीसी एएनओ कार्यक्रम संयोजक डॉ0 राकेश कुमार, प्रो0 बृजेश पटैरिया, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, प्रो अभिषेक रावत, प्रो0 आकाश राय, प्रो महेंद्र कुमार झा, प्रो नीतू शर्मा, प्रो भावना चढ़ार, प्रो नीलेश निरंजन, इंजी0 बृजेन्द्रदास, इंजी0 विनय गोस्वामी, प्रो रविदेव पटेल, प्रो प्रदुम्न पटैरिया, प्रो रोहित रावत, प्रो अतुल सोनी, प्रो आकांक्षा, प्रो सुषमा कुशवाहा, प्रो मिनी जैन,सुभी जैन, प्रदीप कुशवाहा, कंप्यूटर अनुदेशक भगवानदास एवम रंजीत यादव सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button