
महराजगंज तराई (बलरामपुर ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 56 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवाएं भी वितरित की गई। डॉ सौरभ सिंह ने बताया कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध कराई गईं।इसके साथ ही कई प्रकार की निशुल्क जांच भी की गई। साथ ही बदलते मौसम में मरीजों को सतर्क रहने की चिकित्सकों की तरफ से सलाह भी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह दस बजे से मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स रीना वर्मा, एनम सुनीता, शकील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।