देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

परिवहन मंत्री ने नमस्ते चौराहा अकबरपुर व लोकतंत्र सेनानी स्व. संतोष शुक्ल बस स्टैंड का किया लोकार्पण। जिला पंचायत सदस्य ऋषि सिंह उर्फ जनार्दन ने किया जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार  दयाशंकर सिंह ने सोमवार को जनपद कानपुर देहात के नमस्ते चौराहा अकबरपुर और लोकतंत्र सेनानी स्व0 संतोष शुक्ल बस स्टैंड का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों और बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मा0 मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि “प्रदेश सरकार द्वारा जनसुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। नमस्ते चौराहा और लोकतंत्र सेनानी स्व0 संतोष शुक्ल बस स्टैंड का विकास जनसामान्य की यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड का आधुनिकीकरण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छता, प्रकाश, बैठने की व्यवस्था और समय पर बस संचालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बस स्टैंड संचालन, ई बसों का संचालन अकबरपुर से करने, अंतर्जनपदीय बसों का बस अड्डे पर ठहराव, बसों का संचालन पुल के नीचे से करने आदि की मांग उठाई गई, जिस पर परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया के जो भी मांगे उठाए गई हैं वह शीघ्र पूरी की जायेंगी साथ ही साथ बस स्टैंड के आधुनिकरण व सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा इस लोकार्पण के माध्यम से सरकार ने जनपद को एक महत्वपूर्ण यातायात सुविधा प्रदान की है, जिससे यात्रियों को अब बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा वह जल्द ही इस बस स्टैंड का निरीक्षण भी करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने परिवहन मंत्री का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम अन्तर्गत मा0 मंत्री जी द्वारा बस स्टैड परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान रसूलाबाद द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य ऋषि सिंह उर्फ जनार्दन प्रताप सिंह ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया और रसूलाबाद विधानसभा के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद देवेंद्र सिंह भोले, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डन सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button