बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल के प्रभारी व सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड दल की ऑख, नाक व कान हैं। टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए निष्पक्ष ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करेंगे और वीडियो कैमरा अथवा मोबाइल को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य करेंगे।
डीएम मोनिका रानी में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को टीमों को सचेत किया कि निर्वाचन की ड्यूटी को पूरी संजीदगी से लेते हुए अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निवर्हन भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार करें। एफएसटी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करेंगे। टीम के सदस्यों को यह भी हिदायत दी गयी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते समय उन्हें संयमित रहकर लोगों से मधुर व्यवहार रखना होगा। व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते समय आप लोगों को इस प्रकार तटस्थ रहना है कि आपकी बाडी लैग्वेज से भी आपकी तटस्था झलकनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण हेतु एफएसटी सहित अन्य टीमों के गठन के पीछे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान कोई भी साधन सम्पन्न प्रत्याशी किसी निर्धन प्रत्याशी के मुकाबले अपने संसाधन का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। निर्वाचन के दौरान सभी प्रत्याशियों के लिए बराबर का अवसर उपलब्ध रहे और कोई भी प्रत्याशी अथवा व्यक्ति धन, शराब, उपहार का लालच देकर या डरा धमका कर मतदान को प्रभावित न कर सके। दल के सदस्यों को हिदायत दी गयी कि डाक्यूमेन्टेशन बेहतर से बेहतर होना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड दल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, नेटवर्क फील्ड अभियन्ता संदीप द्विवेदी, आई.टी. टीम के सदस्यों विजय द्विवेदी व कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा सी-विजिल एप्प व इलेक्शन सीज़र मैनेजमेन्ट सिस्टम एप्प (ई‘एसएमएस एप्प) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। दल के सदस्यों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा। घटना स्थल के निकटतम स्थान पर मौजूद टीम को तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा 100 मिनट के अन्दर प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट भी करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड दल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।