देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

घोसियां लोहिया नगर में पाइप लाइन विस्तार के नाम पर सड़क खोद कर छोड़ने से आवागमन बाधित

वार्ड के सभासद द्वारा ईओ व चेयरमैन को दी गई पत्रक की कोई अहमियत नही, नही हुई सुनवाई

भदोही। नगर पंचायत घोसिया में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही है। नगर पंचायत घोसिया वार्ड संख्या 1 लोहिया नगर में पिछले डेढ़ महीने से पेयजल पाइप लाइन विस्तार के नाम पर खोदी गई सड़क लोगो के लिए परेशानियों का सबब बन गया। जिसको लेकर वार्ड के सभासद इमाम अहमद ने अधिशासी अधिकारी अनुपम सिंह को पत्रक भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। थक हार और वार्ड वासियों के तंज झेलते हुए सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष घोसिया बेबी एबरार को मौखिक कई बार उक्त सड़क की मरम्मत बावत बात की लेकिन चेयरमैन बेबी एबरार द्वारा भी उनकी बातों को अनसुनी कर दी गई। भला बताइए जब चेयरमैन और ईओ ही सभासदों की बातों को तरजीह नही देंगे तब कौन देगा। सभासद ने कहा अब हम जिलाधिकारी महोदय को पत्रक में माध्यम से समस्या को अवगत कराएंगे। वहीं इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने पत्रक की बात को साफ इंकार कर दिया और कहा अगर ऐसी बात है तो कल ही हम दिखवा ले रहे हैं। ज्ञात हो कि वार्ड के लतीफ शाह मजार से नानक खान के मकान तक पेयजल पाइप डालने के नाम पर खोदा गया सड़क तथा पाइप डालकर छोड़ देने से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे वार्डवासियों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया। सड़क उबड़-खाबड़ तथा कीचड़युक्त हो जाने से आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। वहीं मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों के लिए आने-जाने में दुश्वारी हो रही है तो वहीं मजार पर फातेहा पढ़ने वाले जायरीनों को उक्त मुसीबत से दोचार होना पड़ रहा है। सड़क खोद कर छोड़ने पर लोगों को अपने मकानो से निकलने में तथा बाइक खङी करने में बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है। सभासद इमाम अहमद ने बताया कि इसी तरह लोहिया नगर में भी पिछले दो हफ़्तों से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क बैठ गई नतीजा हफ़्तों से मोहल्ले की पयेजल व्यवस्था चरमरा गई। पेयजल के लिए लोगो को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button