ललितपुर- बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर गांव गांव, पांव- पांव यात्रा का बांसी में भ्रमण हुआ। ग्राम गडिया, वस्तगुवां, पुलवारा होते हुए बार पंहुची। बुन्देलखण्ड प्रांत बनाने के समर्थन में जय जय बुन्देलखण्ड के नारे लगाए गए, ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र देकर अपना समर्थन व्यक्त किया, अनेक लोगों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे राजा बुन्देला को तिलक लगाकर अंग वस्त्र और श्रीफल भेंट कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान जगह जगह नुकड़ सभा में वक्ताओं ने बुन्देलखण्ड प्रांत की आवश्यकता और उसके लाभ की ग्रामीणों को जानकारी दी और सभी से अपने अपने अभीवदन में जय बुन्देलखण्ड बोलने एवं अपने अपने दरवाजे जय बुन्देलखण्ड लिखने का आग्रह किया। शोसल मीडिया पर बुन्देलखण्ड की मांग के समर्थन में प्रचार प्रसार करते हुए इस यात्रा को जन आन्दोलन बनाने की अपील की। इस दौरान स्थानीय गांव के ग्रामीण के साथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजा बुन्देला , अशोक राठौर, कुवंर सत्येंद्र पाल सिंह, डा. आश्रय सिंह, के. पी. सिंह, शिवम चौहान सोनू, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, प्रताप बुन्देला, गौरव शुक्ला, मो. नईम मंसूरी, सत्यम राठौर, श्याम सिंह, जितेंद्र सोलंकी, राम प्रसाद, दुर्गा प्रसाद भैया जी महेवा यू टूवर, तेजवान सिंह शामिल रहे।