ललितपुर- अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम ललितपुर द्वारा श्री क्षेत्रपाल जी मंदिर के प्रांगण में भगवान महावीर स्वामी के जीवन एवं उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 8 से 10 वर्ष के बच्चों के मध्य एवं भाषण प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक बच्चों एवं महिलाओं के बीच आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष आकर्षक पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिगम्बर जैन समाज पंचायत के अध्यक्ष डॉ अक्षय टडैया महामंत्री आकाश जैन उपस्थित रहे। उन्होने अपने उद्बोधन में जैन बैंकर्स फोरम के सेवाभावी कार्यो एवं जैन समाज को बैंक संबंधी समस्याओं के निराकरण में योगदान देने हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में को आयोजित कराने में आचार्य श्री 108 विद्यासागर पाठशाला की सविता दीदी, नीलू दीदी, सौम्या दीदी नयन सी दीदी, प्रियंशी दीदी, शिवानी दीदी,विधी दीदी
आकांक्षा दीदी, प्रिय ल दीदी का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर सनत जैन खजुरिया ने कहा कि आज हम सभी को भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सनत जैन खजुरिया विजय जैन लागौन, रमेश जैन, गौरव जैन, दिलीप जैन, राजकुमार जैन, प्रतीक जैन, महिपाल जैन, मयंक जैन, अशोक जैन, केवल चंद जैन, सुरेंद्र जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।