
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए डीएम ने जिले को 38 सेक्टर में बांटकर वहां मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके अलावा मोहर्रम पर पूरे जिले में शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए दो सुपर जोनल और छह सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए हैं। नामित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कसया, हाटा व तमकुहीराज तहसील के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा और पडरौना, खड्डा व कप्तानगंज तहसील क्षेत्र की निगरानी के लिए एडीएम न्यायीक प्रेम कुमार राय को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले को 38 सेक्टर में बांटा गया है। वहां सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और ब्लॉक स्तरीय कुल 38 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। डीएम ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थल पर काकोई विवाद न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
यदि कोई शांति व्यवस्था में बाधा आती है, तो उसके संबंध में उनके अलावा एसपी और संबंधित एडीएम व थानाध्यक्ष को जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने बताया कि इस दौरान जिले में निषेधाज्ञ लागू है। ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
डीएम ने बताया कि कलेक्ट्रेट में इसके लिए एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसका संपर्क नंबर-05564-240590 है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता नीरज कुमार गौड़ और डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी को कंट्रोल रूम का प्रभारी नामित किया गया है। वे कंट्रोल रूम में अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर मोहर्रम पर आने वाली दिक्कतों का निस्तारण कराएंगे।