
बाबागंज/बहराइच l एक महीने से कलवारी ग्राउंड पर चल रहे टाइगर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज मासूपुर इलेवन एवं साबू इलेवन के बीच खेला गया जिसमें साबू इलेवन 15 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l जवाब में मासूपुर की टीम ने मात्र सात ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया l मुख्य अतिथि इंजीनियर आर के सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक क्षमता का विकास होता है l लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर सुधीर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखरती हैं l ऐसे आयोजन होने चाहिए l समाजसेवी /शिक्षक (आरएसएम ब्लॉक अध्यक्ष)अरविंद वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इससे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूती मिलती है l दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर एवं विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।