हजारों शिव भक्तों ने पार्थिव शिव लिंग का रुद्राभिषेक किया।
जौनपुर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में के प्रांगण में चल रहे सभा करोड़ पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक एवं 108 कुंडी रुद्र महायज्ञ तथा शिव महापुराण की कथा में आज पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें हजारों शिव भक्तों ने पार्थिव शिव का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के लिए गाय का दूध दही घी मधु शक्कर दूर्वा चंदन अक्षत माला फूल आदि की व्यवस्था आयोजक मंडल की तरफ से की गई आयोजक मंडल में प्रमुख से नरेंद्र मोदी विचार मंच शिव संस्थानम एवं सेवा भारती हैं।भजन भाव के बाद शिव महापुराण की कथा आरंभ होगी हुई कथा आरंभ होने से पहले पुराण की आरती की गई तत्पश्चात ब्यास गद्दी की आरती की गई उसके बाद ब्यास का पूजन किया गया।जिसमें नरेंद्र मोदी विचार मंच की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता आरती संपन्न की । कथा में ब्यास जी ने आज भक्तों को शिव एवं राम के पूजन में की जाने वाली सावधानीयो को बताया उन्होंने कहा कि जहां शिव जी को तुलसी की मंजरी चढ़ाई जाती है वही भगवान विष्णु को तुलसी दल चढ़ाया जाता है क्योंकि शिव भगवान विष्णु को अपना आराध्य मानते हैं तथा भगवान विष्णु शिव को अपना आराध्य मानते हैं जो शिव जी को चढ़ाया जाता है उसे भगवान विष्णु को नहीं चढ़ाना चाहिए और जो विष्णु को समर्पित किया जाता है उसे भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए हालांकि शिवजी को सब कुछ चढ़ाया जा सकता है क्योंकि वह अवढर दानी है उन्हें भांग धतूरा और मदार वेल पत्र काला तिल जौ शमी पत्र आदि सब कुछ चढ़ाना चाहिए। इस पावन मौके पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडेय आईटी सेल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महामंत्री डॉक्टर संजय पांडेय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश श्रीवास्तव तथा महिला विंग के शांति निषाद वगैरा
गण भी अपने व्यवस्थाओं में लग रहे