November 26, 2024
IMG-20240617-WA0892

शिकारपुर।नगर के साथ देहात क्षेत्रों में भी ईद उल अजहा का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज में अकीदतमदो ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। मस्जिदों और ईदगाहो में बकरीद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई। इसके बाद मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। फिर कुर्बानी का दौर शुरू हो गया। एसडीएम प्रियंका गोयल,सीओ शोभित कुमार ईओ नीतू सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सोमवार को सुबह से ही ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंद पहुंचने शुरू हो गए । ईदगाह में सुबह 7:30 बजे मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने लोगों से अल्लाह के बताए उसूलों पर चलने को कहा। मौलाना ने कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे। जकात और कुर्बानी के बारे में भी मौलाना ने लोगों को जानकारी दी। करीरा रोड वाली ईदगाह में मौलाना अकील अहमद साहब ने ईद की नमाज अदा कराई ।अकीदतमदो ने अल्लाह की इबादत कर मुल्क की सलामती व खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने ईदगाह के बाहर टेंट लगाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। एसडीएम प्रियंका गोयल, सीओ शोभित कुमार ई़ओ नीतू सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी आदि मय फोर्स नमाज के दौरान ईदगाह पर मौजूद रहे।

कब्रिस्तान मैं पढा फातिहा :
नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचकर लोगों ने अपनों की कब्रों के पास बैठकर फातिहा पढ़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *