नरौरा/ राजघाट/नरौरा/रामघाट में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था डुबकी सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा घाट पर आना शुरु हो गया। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी घाट लोकमन घाट पुराना घाट दुर्गा देवी घाट पक्के घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़ अमावस्या पर गंगा स्नान करने का अलग ही महत्व है गंगा स्नान के बाद गंगा घाट पर बैठे ब्राह्मणों और साधु संतो को दान दिया और अपने पितरों की शांति के लिए ब्राह्मणों को वस्त्र व भोजन खिलाकर सुख समृद्धि की कामना की गंगा घाट पर बन रहे मंदिरो में पूजा अर्चना भी की श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों के मुख से सत्य नारायण की कथा का स्मरण भी किया साथ में काले राजा मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सुख समृद्धि की कामना की, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर रास्ते में वेदांत मंदिर में दर्शन भी किए।