
प्रयागराज।नगर निगम ने गृहकर और जलकर नहीं जमा करने वालों पर सख्त रुख अपना लिया है। लंबे समय से गृहकर बकाया होने प अब कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।निगम की ओर से गृहकर और जलकर जमा करने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च है। इसके बाद ब्याज के साथ भुगतान करना होगा।शहर के सभी नागरिक अपना गृहकर और जलकर नगर निगम कार्यालय में और ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से भुगतान करने के लिए इलाहाबाद gov.in पर जाकर पे प्रॉपर्टी टैक्स ड्यूज और पे वॉटर टैक्स ड्यूज पर क्लिक करें। इसके बाद प्रॉपर्टी आईडी भरकर भुगतान कर सकते हैं।अगर प्रॉपर्टी आईडी की जानकारी नहीं हो तो उसके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भवन संख्या और भवन स्वामी का नाम भरकर भी सर्च कर सकते हैं। इसके बाद भवन के आगे दिए पे बिल पर क्लिक कर गृहकर और जलकर की बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं। सफल भुगतान के बाद जारी रसीद प्रॉपर्टी बिल रिसिप्ट पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें। निगम के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने गृहकर और जलकर का भुगतान समय पर करें।इससे बकाया पर ब्याज देने से बच सकते हैं।