माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय बाजार में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लग रहा। सड़क और पटरियों पर दुकानदारों और ठेला खोमचा वालों का कब्जा है। जिसके कारण ग्राहकों को अपना वाहन खड़ा करने में परेशानी हो रही और बाजार जाम के झाम से जूझ रही, पर यहां का नगर पंचायत प्रशासन इस समस्या को खत्म करने के बजाय कुंभकर्णी नीद में सो रहा। स्थानीय चौकी की पुलिस से जब इस समस्या के बारे मे नागरिक कहते है तो वो भी इन पर कार्यवाही करने से कटराता रहता है।
आलम यह है कि माहुल बाजार का चाहे मुख्य चौक का फूलपुर रोड तिराहा हो या कुरैशी चौक। यहां का अहरौला रोड हो या फिर पवई मोड हो पटरियों पर दुकानदार अपनी अपनी दुकान किए बैठे है। बाकी जो जगह बच रही वहाँ पर ठेले और खोमचे वाले फल और फास्ट फूड बेच रहे।
इस अतिक्रमण की वजह से बाजार में समान खरीदने आने वाले ग्राहक अपने अपने चारपहिया और दोपहिया वाहन सड़क पर खड़ा कर समान खरीदने को मजबूर है।इन ग्राहकों के खड़े वाहन की वजह से बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है। कभी कभी तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है। यही नहीं अतिक्रमण के कारण भरी बाजार में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार उपजिलाधिकारी फूलपुर से लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र का कहना है कि बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से लिखित और मौखिक रूप से कई बार कहा गया है,लेकिन इसका असर उन पर नही दिख रहा।जल्दी ही अतिक्रमण के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जाएगा।