November 26, 2024
28

संवाददाता एसिड अटैक करके अपनी पत्नी की जान लेने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। यह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना वेशभूषा चेंज कर रहा था। इसने दाढ़ी बढ़ा ली थी और कभी मंदिर में कभी और कहीं जगह सेवा करने के बहाने छुप रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान 61 साल के जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। इसके खिलाफ जहांगीरपुरी थाना में पिछले साल मामला दर्ज हुआ था। इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि एसीपी उमेश भरथवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव की टीम ने पता करने में कामयाबी पाई। फिर वहां पर छापा मारकर इसे पकड़ा गया और वहां से फिर दिल्ली लाया गया। इससे पहले भी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए छापा मारा था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया। उसके बाद पुलिस टीम इसके बारे में पता लगाना शुरू किया। यह बचने के लिए अपने पास मोबाइल तक नहीं रखता था। जिससे कि उसके लोकेशन को पुलिस के द्वारा ट्रैक किया जा सके। यह आजकल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित एक मंदिर में सेवा करता था। यह मूलतः गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और बाद में यह दिल्ली आ गया था। पिछले साल इसने अपनी पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया था, बाद में उसकी मौत हो गई थी। इसको शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे के साथ लव अफेयर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *