November 28, 2024
चित्र संख्या 001

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के धर्मपुर रेंज अंतर्गत लगातार तेंदुए के हमले से ग्रामीणों की तथा वन विभाग की नींद हराम है l ऐसे में मालूम हो कि विगत दिनों के तेंदुए के द्वारा एक बालिका की मौत हो चुकी है तथा दूसरी बालिका को घायल कर कई अन्य घटनाएं भी कर चुका है, जिसकी सूचना लगातार ग्रामीण बंद कर्मियों को दे रहे थे l इस दौरान बंद कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए डब्लू टी आई की टीम तथा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया l तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया गया एक मादा तेंदुआ उसमें बंद भी हुई, जिसे ट्रांस गेरुआ के जंगल में छोड़ा गया l परंतु अन्य तेंदुए के द्वारा लगातार घटनाएं हो रही हैं l ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की आहट की पल-पल की खबर बनकर्मियों को दी जा रही है l ऐसे में लगता है कि जिस तेंदुए ने बालिका का शिकार किया था वह गिरफ्त में नहीं आया है l अन्य तेंदुआ पकडा गया है l ऐसे में दोबारा पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की लोग गुहार लगा रहे हैं l वन विभाग का कहना है कि लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि छोटे बच्चों को खेतों की तरफ ना जाने दें l जिस स्थान पर यह घटना घटी है l वह नदी एवं जंगल के समीप है l जहां पर तेंदुए का मूवमेंट लगातार है l ऐसे में ग्रामीण वन विभाग की जागरूकता पर ध्यान नहीं दे रहे l छोटे बच्चों को छोड़ दे रहे हैं जिससे यह घटनाएं घट रही हैं ।
शनिवार को दो सगी बहनों शमा, सना पुत्री काले पर तेंदुए ने फिर हमला किया, जिस घटना का फुटेज में यह दर्शाता है कि शाम को बच्चे खेतों की तरफ घूम रहे थे l ऐसे में वन विभाग की जिम्मेदारी के साथ-साथ ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वह जंगली जानवरों से सतर्क रहें तथा अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा स्वयं भी करें विभाग अपने कर्तव्य का निर्वहन लगातार कर रहा है कई कैमरे लगाए गए हैं l जिससे तेंदुए के मोमेंट की जानकारी ली जा रही है। घटना के विषय में डब्लू टी आई प्रमुख ने बताया कि लगातार घटना क्षेत्र के आसपास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है l घटना से 15 मिनट पहले हम लोग लोगों को दिशा निर्देश देकर वापस लौटे थे की घटना हो गई l ऐसे में मालूम चला कि दो छोटे बच्चे जो मक्के के खेत में मचान पर बैठे थे वह नीचे उतरकर मक्के से होकर आने लगे जिस पर मक्के में मौजूद बैठे तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया जिससे बच्चे मामूली तौर पर जख्मी हुए यह तो कहिए कि मचान पर बैठे एक युवक ने छलांग लगाकर बच्चों को तेदुवा से बचा लिया l वरना बड़ी घटना घटती l इस दौरान बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया तथा उन्हें टिटनेस व रेबीज के इंजेक्शन भी दिए गए l जंगल के समीप बसे ग्रामीणों को ध्यान देना चाहिए कि छोटे बच्चों को जंगल के समीप खेतों पर न जाने दें तथा शाम को समूह में नित्य क्रिया के लिए लोग जाएं लगातार जागरूक किया जा रहा है l परंतु ग्रामीण ज्यादा सजक नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डबल्यू टी आई की आर आर टी टीम पुनः उस क्षेत्र में जाकर ट्रैप कैमरा की जांच करेगी तथा जागरूकता चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *