October 22, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत ग्राम सभा जफराबाद में बीती रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया और खिड़की का ग्रिल एवं जाली काटकर लाखों के आभूषण सहित हजारों नगदी पर हाथ साफ कर दिया,पीड़ित ने घटना की जानकारी रोहनिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तत्काल रोहनिया पुलिस पहुँची और जाँच पड़ताल के बाद उच्चाधिकारी गणों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद तत्काल एसीपी रोहनिया व फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पहुँच जाँच पड़ताल की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जफराबाद गाँव निवासी बृजेश श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव का रेलवे लाइन के किनारे आमने-सामने मकान है,रोज के भाँति दोनों परिवार के लोग खाना खाकर अपने अपने कमरों में सोने चले गए।बीती रात अज्ञात चोरों ने क्रमशः बृजेश श्रीवास्तव के खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर दोनों आलमारी को तोड़ते हुए उसमे रखे एक हार,चार सोने की चूड़ी दो कंगन,सात अंगूठी चार लेडिस तीन जेन्स,माँग टिका नथिया,दो चैन,कमर पेटी,एक छागल तीन पायल,कान का तीन बाली टप्स,चांदी का प्लेट,सोपारी नारियल व नकद बीस हजार पर जहाँ हाथ साफ किया तो वही संजय श्रीवास्तव के घर के खिड़की का जाली काटकर कमरे से पच्चीस हजार नकद,एक अंगूठी,दो पायल पर भी हाथ साफ कर दिया है,दोनों पीड़ितों ने रोहनिया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है,पीड़ित बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार लगभग दस से बारह लाख की चोरी हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया योगेंद्र प्रसाद,चौकी प्रभारी भदवर विनीत कुमार,उप निरीक्षक ऋतुराज मिश्रा सहित फॉरेंसिक टीम पहुँच जाँच पड़ताल किये,फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट को साक्ष्य के तौर पर उठाया।वही इस बाबत एसीपी रोहनिया एस के शर्मा का कहना रहा कि चोरी के घटना की जानकारी मिली थी स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया गया है साथ ही आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *