संवाददाता साउथ डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस की पुलिस टीम ने गले में चॉक लगाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया बैग, कैश, पर्स और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। उनकी गिरफ्तारी से संगम विहार, सकेत और नेबसराय थाना के तीन मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान शाहिद अख्तर, अभिषेक गौतम और जेम्स के रूप में हुई है। यह तीनों ही रतिया मार्ग, विकास कुंज और संगम विहार के रहने वाले हैं।
इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में पुलिस टीम ने इनको टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनफॉरमेशन की मदद से दबोचने में कामयाब हुई है। जब 15 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे एक शख्स के साथ करणी सिंह शूटिंग रोड पर लूट की वारदात अंजाम दिया गया था। पीछे से गले में चॉक लगाकर उसका पर्स, कैश, बैग और मोबाइल लूट लिया गया था। पुलिस टीम लगातार उस मामले में छानबीन करती हुई इन दोनों बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब हुई।
इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इनफॉरमेशन, जेल से बेल पर रिलीज हुए बदमाशों के रिकॉर्ड की मदद ली और आखिरकार इन्हें पकड़ने में कामयाब हुई।