संवाददाता सड़क पर सरेआम मोबाइल लूटने, स्नेचिंग करने और स्कूटी चुराने वाले एक बदमाश, दो रिसीवर और 2 नबालिकोँ को पटेल नगर और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने पकड़ा है। इनके पास से 13 मोबाइल और चोरी की 3 स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस टीम ने कई मामलों का खुलासा भी किया है।
पटेल नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार मोबाइल लुटेरा की पहचान करण कुमार के रूप में हुई है। यह रामनगर, नबी करीम का रहने वाला है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से पहाड़गंज और पटेल नगर थाना के चार मामलों का खुलासा किया गया है। इसके पास से पांच मोबाइल और दो चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसएचओ विक्रम दहिया की टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है। इसने 23 मार्च को द सिद्धार्थ होटल के पास अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की थी। पकड़े जाने से कई मामलों का पता चला।
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दो नाबालिकों को हिरासत में लिया है। इनके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है। जो पालम गांव थाना इलाके से चुराई गई थी। दोनों की उम्र 13 और 15 साल है। जब 30 मार्च को एक ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई थी स्कूटी चोरी के बारे में। इस मामले में छानबीन करती हुई स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम उनके बारे में पता लगाने में कामयाब हुई। इंस्पेक्टर पवन दहिया की देखरेख में पुलिस टीम ने काफी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसकी मदद से इनको पकड़ा। आगे की छानबीन की तो पता चला की ये दोनों नाबालिक सगे भाई हैं।
स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक और मामले में आरोपी सुमित कुमार सहित तीन को गिरफ्तार किया। उनके पास से 08 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है। डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पहले सुमित को पकड़ा गया फिर उसकी निशानदेही पर इसके दो और रिसीवर साथी सोमवीर और तेजवीर को भी गिरफ्तार किया गया। यह दोनों आरके पुरम सेक्टर 13 और प्रेम नगर किराड़ी के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से सरोजनी नगर, सागरपुर, पालम गांव और क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज मामले का खुलासा हुआ है।