उरई। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने समस्त पेट्रोल पम्प डीलर को बताया कि शासनादेश दिनांक 05 अगस्त 2008 में प्रावधानित है कि पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा, स्वच्छ ठंडा पानी एवं स्वच्छ प्रसाधन की सुविधा सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। जनपद के पेट्रोल पम्पों पर आम जनमानस हेतु मुफ्त हवा एवं स्वच्छ ठण्डे पानी की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण शिकायतें प्राप्त हो रही है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शासनादेश में प्रावधानित व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आम जनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत अपने पेट्रोल पम्पों पर मुफ्त हवा एवं स्वच्छ ठन्डे पानी की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि जांच के दौरान कोई अनियमितताएं पायी जाती है तो सम्बन्धित पेट्रोल पम्प डीलर के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।