November 27, 2024
5

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 108 एम्बुलेंस उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है जिनका कहीं रास्ते में एक्सीडेंट हो जाता है। और उनका कोई भी जानने पहचानने वाला नहीं होता है। ऐसे में 108 एम्बुलेंस ऐसे लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित होती है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को मोहम्मदाबाद तहसील के इचौली ग्राम सभा के पास हुआ। जहां पर एक महिला जो सड़क क्रॉस कर रही थी और इसी दौरान बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी जानकारी पर 108 एंबुलेंस पहुंची। और उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया।
108 एंबुलेंस के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को 108 एंबुलेंस के लिए एक फोन आया। बताया गया कि सड़क किनारे एक महिला को बाइक से धक्का लगने के कारण घायल है। इसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट जितेंद्र कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विंध्यवासिनी बिंद तत्काल बताए गए लोकेशन इचौली पहुंचे। जहां पर महिला गंभीर रूप से घायल पड़ी थी महिला से बातचीत की जानकारी पर पता चला उसका नाम रिंकू पति सुरेश बिंद जो इचौली गांव की रहने वाली है। इस जानकारी के पश्चात तत्काल उसे एंबुलेंस में शिफ्ट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया। उसके पश्चात महिला खतरे से बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *