
गाजीपुर जमानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। पीड़ित विवाहिता रानी यादव, निवासी ग्राम हेतिमपुर, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर ने आरोप लगाया है कि उसके पति अर्जुन कुमार, निवासी जलालपुर, पोस्ट सोसराय, थाना सोसराय, जिला नालंदा (बिहार) ने न सिर्फ उसके साथ विश्वासघात करते हुए दूसरी शादी की, बल्कि अब लगातार उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आरोप है कि पीड़िता को जब पति की दूसरी शादी और उससे संतान होने की जानकारी हुई तो उसने दिनांक 4 सितंबर 2024 को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही उसे बार-बार धमकियां मिल रही हैं। रानी यादव का आरोप है कि अर्जुन कुमार फोन के माध्यम से धमकाता है कि “अगर केस वापस नहीं ली तो जान से मार दूंगा, हाथ-पैर काट दूंगा। पीड़ित विवाहिता ने मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया। जिससे धमकी दिया जा रहा था। विवाहिता ने बताया कि उसके पास धमकी देने के प्रमाण भी मौजूद हैं। विवाहिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति अर्जुन कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।