November 27, 2024
4

ज़खनिया गाज़ीपुर।विश्व पर्यावरण दिवस 2024 थीम – हमारी भूमि, हमारा भविष्य जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खंड ज़ख़निया व मनिहारी के परियोजना क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे महिलाओं व किशोरियों के साथ संगोष्ठी, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख विमला मौर्या द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के‍ उद्देश्‍य से हर साल की तरह इस साल भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है। तथा हर साल की एक थीम होती है जैसे इस साल की थीम -हमारी भूमि, हमारा भविष्य। जैसा कि हम जानते है कि पेड़ों की अत्‍यधिक कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है । इसकी वजह से अब दुनियाभर के पारीस्थितिकी तन्त्र में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं । पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया जूझ रही है । इन गंभीर समस्‍याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है । यह तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरुक हों । विद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह जी के द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं जलसंरक्षण तथा बढ़ते रासायनिक खादों/कीटनाशक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा दिए गए पेड़ नारी संघ के द्वारा छायादार/फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा संकल्प लिया गया कि इन पौधों की हम सुरक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *