
उन्नाव। ख़बर उन्नाव से है जहां गुलरिहा थाना मौरावां की निवासिनी पीड़िता मंजुदेवी के गांव में ही मकान है, जिसमें सम्पूर्ण गृहस्थी व विवाह में आया सभी सामान व जेवर भी कमरे में बन्द है जिसमें मनोज, रामचन्द्र व अरूण में 31 जनवरी को जबरन ताला डाल दिया था, और सामान निकालना चाह रहे थे तो उपरोक्त लोग झगड़ा करने लगे, पीड़ित महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, महिला थाना पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाकर समझौता कराया, किन्तु मनोज वगैरह ने समझौते को न मानकर बिना हस्ताक्षर किये वहा से चले गये। पुलिस ने कहा था ताला खोल देना, पीड़िता मंजूदेवी अपना सामान निकाल लेगी। पीड़ित प्रार्थिनी ने आज सुबह 7:30 बजे मनोज, रामचन्द्र, अरूण पुत्रगण गयाप्रसाद ने कहा आ जाओ ताला खोल दें, सामान निकाल लो। जब पीड़ित प्रार्थिनी अपने पति जितेन्द्र कुमारं व ससुर गया प्रसाद को साथ लेकर सामान निकालने को गई तो रामचन्द्र, मनोज, अरूण व मनोज की पत्नी शिवानी में प्रार्थिनी के पति को पकड़ लिया, सभी ने लाठी डन्डा व चप्पल जूता से मारने पीटने लगे, मारपीट में पीड़ित प्रार्थिनी व पति व ससुर को चोटे आयी हैं। पीड़िता मंजुदेवी का मोबाइल व चाभी छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि थाना पुलिस में दुबारा दरख्वास्त दी तो तुम लोगों को जान से मार दूंगा। पीड़िता प्रार्थिनी थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया तो वहां न तो प्रार्थिनी की रिपोर्ट लिखी गयी और न ही डाक्टरी करायीं। जिसके बाद आज पीड़िता मंजुदेवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।