अनूपशहर (बुलंदशहर)जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के अंतर्गत शराफत पुत्र सईद खान ने अपनी पुत्री समा व साइन की शादी दिनांक 27 जनवरी 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लगभग नौ लाख रुपए खर्च करके घर गृहस्थी बसाने का समस्त सामान देकर इंतजार पुत्र इदरीश व नौशाद पुत्र इदरीश निवासीगण रिगसपुरी थाना जवां जिला अलीगढ़ के साथ संपन्न की थी शराफत ने मीडिया को बताया कि पुत्रियों के ससुराल वाले दिए गए दान दहेज से ना खुश थे तथा दहेज को लेकर ताने व मारपीट गाली गलौज करते रहते थे पुत्री साईन पत्नी इंतजार के साथ उसका पति आये दिन तथा साईन का देवर इरशाद साइन पर बुरी नियत रखता था छेड़छाड़ भी करता रहता था शादी के कुछ दिन बाद से पुत्री साइन के ससुरालीजन साइन का पति इंतजार जेठ नौशाद देवर इरशाद ननद फातिमा ससुर इदरीस व सास आमना अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व दो भैंस की मांग करते थे ना देने पर ताने व मारपीट करते थे तथा अतिरिक्त दहेज लाने का दावाब बनाते थे दिनांक 17 अप्रैल 2024 की रात्रि साइन के ससुरालीजन पति इंतजार जेठ नौशाद देवर इरशाद ननद फातिमा ससुर इदरीस व सास आमना अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट की जिससे मेरी पुत्री साइन को बांई आँख के नीचे और पसलियों में चोट व शरीर के अंदर भागो में चोटें आई जिससे शरीर में दर्द हो रहा है और चलने फिरने में दिक्कत आ रही है तथा देवर इरशाद व ननद फातिमा ने साइन की गर्दन पर छुरी रखकर कहा कि तू अतिरिक्त दहेज नहीं लाई तो तेरी गर्दन काट कर नहर में बहा देंगे अगले दिन साइन के सभी ससुरालीजन साइन को कार में बैठाकर कर्णवास मोड पर मारपीट कर रहे थे तथा साइन से कह रहे थे कि अतिरिक्त दहेज दो लाख रुपए व दो भैंस लेकर नहीं आई तो हम तुझे नहीं रखेंगे तभी गांव के बंटी पुत्र नसरुद्दीन व रियासत पुत्र इलियास निवासी ग्राम शेरपुर अनूपशहर से अपने गांव को जा रहे थे तो देखा कि साइन के साथ उपरोक्त लोग मारपीट कर रहे थे उपरोक्त गांव के लोगों ने साइन के ससुरालीजन को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने और साइन को वहीं पर मारपीट कर छोड़ कर चले गए प्रार्थी की पुत्री अपने गांव शेरपुर पहुंची और अपने माता-पिता व परिजनों को पूरी घटना बताई तब प्रार्थी अपनी पुत्री के ससुराल अपने गांव के सभ्रान्त लोगों को लेकर गया तो उन्हे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उपरोक्त सभी लोग अपनी जिद पर अड़े रहे और प्रार्थी के साथ भी अभद्रता से व्यवहार किया। प्रार्थी ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनूपशहर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।