भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त मा0 प्रेक्षक-सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता, व्यय प्रेक्षक शशिभूषण व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के साथ जनपद के समस्त तीनों सहायक रिटर्निग आफिसर सहित जनपद के सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों के साथ सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में बैठक कर किये गये तैयारियों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुसार एवं आदर्श आचार संहिता के आवरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराना सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सुनिश्चित करें। समय-समय पर दिये गये प्रशिक्षण व निर्देशों को गम्भीरता व सर्तकता के साथ समझें ताकि मतदान प्रक्रिया में कही कोई समस्या न आवे। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि एक बार पुनः सभी बूथों का भ्रमण कर आधारभूत सुविधाएं जैसे पानी, पंखा, रोशनी, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, आदि को अवश्य सुनिश्चित कर ले। व्यय प्रेक्षक शशिभूषण ने राजनीतिक विज्ञापनों का प्री-सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज और सोशल मीडया पर की जा रही निगरानी की जानकारी प्राप्त की और राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज, मॉनिटरिंग की प्रक्रिया सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार, पोस्टर, पम्पलेट सहित चुनाव के दौरान खर्च की जा रही राशि को संबंधित उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी के व्यय में शामिल करने के कार्य को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने अधिकारियों को टीम भावना एवं आत्मविश्वास के साथ गम्भीरता पूर्वक निर्वाचन कार्य पर बल दिया तथा उन्होंने कहा कि जनपद के हाईवे रोड पर पुलिस एवं उड़नदस्ता टीम सख्त एवं सक्षम नेतृत्व करते हुए नगदी, लीकर एवं अन्य वितरण सामग्रियों पर ठोस कार्यवाही करें। प्रेक्षक ने अधिकारियों को आपसी सामजस के शान्ति व्यवस्था बनाते हुए समय से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परिस्थितियों के सापेक्ष अपने विवेक का प्रयोग करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में लगा हर व्यक्ति गम्भीरता पूर्वक एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रेक्षक ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी प्रत्याशी बिना आरओ के परमीशन के बिना कोई रैली/जनसभा न करें। उन्होंने वीडियों निगरानी, उड़नदस्ता टीमों को सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी बिना परमीशन के बिना रैली/जनसभा न होने दे। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया, बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 2018135, कुल मतकेन्द्र 1169, कुल मतदेय स्थल 2084 है। जनपद में चिन्ह्ति बेवकास्टिंग मतदेय स्थल 626, मॉडल मतदेय स्थल 15, महिलाओं/युवाओं/दिव्यांगजन द्वारा संचालित मतदेय स्थलों की संख्या तीन-तीन है। जनपद में उड़नदस्ता की 09 टीम, स्थायी निगरानी की 09 टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक 03, वीडियो निगरानी 06 टीम, वीडियों अवलोकन 03, लेखा टीम 03, क्रियान्वित है। प्रयागराज प्रतापपुर व हण्डिया विधानसभा को लेकर कुल 18 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 172 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। केलेक्ट्रेट प्रांगण से ही डिस्पैच व रिसिव सेन्टर है। जबकि जनपद प्रयागराज से परेड गाउन्ड से डिस्पैच सेन्टर रिसिव व काउन्टिग मुडेरा मण्डी में होगा। जनपद की सभी बूथों पर मिनिमम सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया है। प्रत्याशी द्वारा लिये जाने वाले सभी अनुमति हेतु एकल खिड़की व्यवस्था, परमिशन सेल संचालित है। बैठक में स्वीप प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, सहायक रिटर्निग आफिसर, भदोही शिव प्रकाश यादव, औराई आकाश कुमार, ज्ञानपुर भानसिंह सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।