भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु जनपद भदोही से जनपद मैनपुरी हेतु आवंटित उ0नि0-19 सशस्त्र हे0कां0/कां0-322(सशस्त्र)] पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन द्वारा पुलिस लाईन परिसर में कर्तव्य निर्वहन के संबंध में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात रोडवेज बस के माध्यम से पुलिस लाईन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को अनुशासित रहकर सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु कर्तव्य निर्वहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वाह्य जनपद ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की मिस कम्युनिकेशन न हो इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना लें जिससे कोई भी संदेश एक साथ सबको मिल सके। भेजे जा रहे पुलिस बल के साथ मेस की सुविधा उपलब्ध है। ड्यूटी के लिए यात्रा हेतु निर्धारित रोडवेज बस का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सभी चरणों हेतु नामित प्रभारी अधिकारी संचारण श्री विश्व स्वरूप बनर्जी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी भदोही मो0 नंबर 9415637958 से तत्काल संपर्क करें। साथ ही पुलिस बल को हिदायत दी गई कि किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई आरोप-प्रत्यारोप लगता है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी