बलरामपुर/ 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर की सीमा चौकी भैरवा नाका के सीमावर्ती गांव बहरवा मे अचानक आग लगने के कारण कई ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गए तथा घरों में रखे अनाज तक जल गए । बेघर हुए ग्रामीणों के इस स्थिति को देखते हुए नौवीं वाहिनी एसएसबी बलरामपुर के सीमा चौकी भैरवा नाका के बल कर्मियों ने बहरवा गांव के ग्रामीणों जिसमे बुजुर्ग,बच्चे, महिलाएं व पुरुषों को भोजन करवाया। खाने में दाल, चावल, रोटी,हरी सब्जी और सलाद दी गई । नौवीं वाहिनी एसएसबी बलरामपुर का यह कार्य देखकर ग्रामीणों ने एसएसबी के प्रति खुशी व्यक्त करते हुए इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की है।