November 27, 2024
2

राजातालाब/-अयोध्या में पाँच सौ वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद श्री राम जी के मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अखिल भारतीय हिन्दू योद्धा मंच के नेतृत्व में बुधवार रामनवमी को सुबह ग्यारह बजे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति बहनें,नगरवासी-क्षेत्रवासी एवं नगर के सभी व्यापारी बंधु उपस्थित रहें। शोभायात्रा पूरे नगर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ निकाली गई।इस शोभायात्रा में नगर के लोग जश्न में डूबे रहें और पूरा नगर जय श्री राम के उद्घोष से गूँज उठा।वही महिलाओ ने छतों पे गुलाब की पंखुड़ियां से राम भक्तों का स्वागत करती रही और जगह-जगह पर राम भक्तों को जलपान करते जय श्री राम का नारे लगाते रहे है।वहीं सुरक्षा को लेकर महिला एनसीसी सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।शोभा यात्रा गंगापुर,राजातालाब,जक्खिनी,लोहता,मोहनसराय,रोहनिया,अखरी,मातलदेई,सहित कई प्रमुख जगहों पर निकाली गई।शोभायात्रा में हिन्दू योद्धा मंच के संरक्षक राजेश जैन,संस्थापक हर्ष श्रीवास्तव “चंचल”,उप-संरक्षक रंजना गुप्ता,अध्यक्ष अमित कसौधन,उपाध्यक्ष विराज विजय सेठ,महामंत्री अरविन्द मौर्या गाँधी,कोषाध्यक्ष ज्ञानेश गुप्ता,मंत्री बृजेश केशरी,विधिक सलाहकार अजयभान सिंह,व्यापार मण्डल मंत्री श्री प्रकाश गुप्ता,सूचना मंत्री उज्ज्वल गुप्ता,अंशु आशीष गुप्ता,संगठन मंत्री आशीष जायसवाल,उप कोषाध्यक्ष आकाश केशरी,डीएम अभिषेक यादव,सभासद चरणदास गुप्ता,सभासद अरुण केशरी,आर्यन यादव,आकाश गुप्ता,आशीष केशरी,कृष्णा सेठ,संतोष कसौधन,अवधेश गुप्ता,राज गुप्ता,ध्वज कसौधन,संतोष सेठ,संतोष मिश्रा,चंदन केशरी,रवि केशरी,सचिन केशरी,जतिन केशरी,धर्मेंद्र यादव,नीरज सेठ,रजत सिंह एवं संदीप गुप्ता इत्यादि लोग सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *