November 26, 2024
13

आजमगढ़/ 99 यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में रविवार को नेशनल कैडेट कोर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
डी ए वी,शिब्ली नेशनल,पॉलीटेक्निक आदि कॉलेजों के कैडेटों ने बटालियन मुख्यालय पर पहुंचकर साफ सफ़ाई का अभियान चलाया साथ ही हर्रा की चुंगी पर स्थित शहीद प्रतिमाओं की भी साफ सफ़ाई की फिर अलग अलग दलों में बंटकर तमसा तट के किनारों पर भी पुनीत सागर अभियान के तहत सफ़ाई का कार्य किया।
तत्पश्चात बटालियन से कैडेटों की स्वच्छता रैली निकालकर पहाड़पुर तिराहे से करतालपुर होते हुए वापस बटालियन पर पहुँची।
बटालियन पर सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए विकसित भारत के आधारों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह चूड़ावत ने अपने संदेश में कहा कि विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी संगठन और भारत की दूसरी रक्षा पँक्ति के रूप में विख्यात एन सी सी संगठन की महत्ता को उद्घाटित करने के लिए नवम्बर माह के चौथे रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा है।भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकता के सूत्र में बांधकर अखण्ड भारत का निर्माण करने में एन सी सी के प्रशिक्षित युवाओं की बड़ी भूमिका है।
इस अवसर पर बटालियन से सम्बद्ध कॉलेजों में भी राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *