बलिया
भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्वभाव के विपरीत पहली बार लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से काफी समय पूर्व ही पूर्वांचल के अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है जिसके बाद अब घोषित प्रत्याशियों की अग्निपरीक्षा होना तय है जिन पर भाजपा ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है देवरिया और बलिया जनपद के पांच विधानसभा सीट वाले सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने लगातार तीसरी बार रविंद्र कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पिछले दो बार से यहां भाजपा से सांसद है लेकिन इस बार उनकी चुनावी राह उतनी भी आसान नहीं होगी अति उत्साह और अति आत्मविश्वास का खतरा तो भाजपा पर बना ही है सलेमपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के लिए इस बार अपनों को सहेजने और विपक्षियों के कुचक्र को साधने की भी सबसे बड़ी चुनौती होगी जिसका सबसे बड़ा उदाहरण विगत विधानसभा चुनाव में बेल्थरारोड की सीट पर देखने को मिला जहां भाजपा उम्मीदवार को जीतते जीतते हार का सामना करना पड़ा था वैसे भी सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए बेल्थरारोड विधानसभा सबसे बड़ी चुनौती रही है विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा से रविंद्र कुशवाहा भले ही जीत गए लेकिन बेल्थरारोड से उन्हें निराशा ही हाथ लगा था जबकि लगातार तीसरे चुनावी पारी की तैयारी के तहत मिशन 2024 की राह में इस बार असंतुष्टों की संख्या ज्यादा है बेल्थरारोड विधानसभा सीट पर तो संगठन में भी जबरदस्त असंतोष और विरोधाभास चल रहा है पांच विधानसभा वाले सलेमपुर लोकसभा सीट क्षेत्र में देवरिया के दोनों विधानसभा सलेमपुर और भाटपाररानी पर भाजपा का कब्जा है जहां बीजेपी मजबूत भी है और सलेमपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद रविंद्र कुशवाहा का गृह क्षेत्र भी है जबकि बलिया जनपद के बांसडीह को छोड़ दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को ज्यादा मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी बांसडीह में केतकी सिंह विधायक है जो अब भाजपा में शामिल हो गई है वहीं बेल्थरारोड में सपा के सहयोग से सुभासपा के हंसू राम पहली विधायक बने है हालांकि वर्तमान समय में सुभासपा भी एनडीए गठबंधन में शामिल है लेकिन यहां सुभासपा के मूल वोटरों को साधना आसान नहीं है जबकि सिकंदरपुर में सपा के जियाउद्दीन रिजवी विधायक है जहां भाजपा को हार का सामना पड़ा था हालांकि यहां के बीजेपी से पूर्व विधायक संजय यादव वर्तमान में पार्टी के जिलाध्यक्ष है लेकिन फिलाहल इनके खिलाफ भी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त विधानसभा सलेमपुर विधायक विजय लक्ष्मी गौतम भाजपा मंत्री ग्रामीण विधानसभा भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा भाजपा विधानसभा बेल्थरारोड विधायक हंसू राम सुभासपा विधानसभा सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी सपा विधानसभा बांसडीह विधायक केतकी सिंह बीजेपी