October 25, 2024
IMG-20240602-WA0197

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के आखिरी पड़ाव 4 जून मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत रविवार को प्रेक्षक सामान्य बी.जान टी. द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के साथ सीलयुक्त स्ट्रांग रूम सहित काउंटिंग हाल की तैयारी का भौतिक निरीक्षण किया। उनके द्वारा बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रेक्षक सामान्य, डीएम व एसपी द्वारा स्ट्रांग रूम के सील का अवलोकन करते हुए हस्ताक्षर किया गया। तत्पश्चात 4 जून को होने वाले काउंटिंग हाल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि तीनों मतगणना हाल में प्रत्येक राउंड के बाद सभी प्रत्याशियों को प्राप्त मतों का व्हाइट बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाए। जिसे प्रत्याशी व अभिकर्ता स्पष्ट देख सकें। मतगणना हाल में किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर आदि ले जाने की पाबंदी है। जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र को कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर गारद कक्ष में जमा किया जाएगा। स्ट्रांग रूम में रखें ईवीएम मशीनों को संबंधित सहायक रिटर्न ऑफीसरों द्वारा गणना के लिए 4 जून को प्रातः 6:30 बजे स्ट्रांग रूम से प्रेक्षक, डीएम, समस्त प्रत्याशी व अभिकर्ता के समक्ष खोलकर निकाला जाएगा। उक्त की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। तीनों मतगणना हाल में 14-14 टेबलों पर राउंडवार काउंटिंग की जाएगी। ईटी पीबीएस एवं पोस्टल बैलट मतों की गणना अलग टेबल पर की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक सामान्य बी.जांन टी. द्वारा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में बेरीकेटिंग, तीनों काउंटिंग हाल में एआरओ के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर ,इंटरनेट आदि की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा व अग्निशमन यंत्र की पर्याप्त उपलब्धता, जीवन रक्षक औषधियां, डॉक्टर व एंबुलेंस की उपस्थिति, कलेक्ट्रेट परिसर की विधिवत साफ सफाई, मतगणना के लिए एजेंट, मतगणना कार्मिकों, सीलिंग करने वाले कर्मिको को उपलब्ध कराए गए पास की स्थिति, जलपान व खानपान की उचित प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, मतदान कार्मिकों, प्रत्याशी व अभिकर्ता के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ विशाल सिंह ने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत ओआरएस कॉर्नर की व्यवस्था किया गया है। जहां पर
ओआरएस घोल के साथ शीतल पेयजल भी उपलब्ध रहेगा। शीतल पेयजल के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 4 आरओ वॉटर कूलर सहित पेयजल टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे। मतगणना हाल में पर्याप्त कूलर व फैन की व्यवस्था की गई है। मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों व कार्मिकों को पास जारी किया गया है।
एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मतगणना के दृष्टिगत पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। बिना वैध पास के किसी का भी कलेक्ट्रेट में प्रवेश वर्जित है। मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशी व अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों आदि के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह, तीनों सहायक रिटर्निग ऑफिसर भान सिंह, शिवप्रकाश यादव व आकाश कुमार सहित संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *