मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट 

0 minutes, 0 seconds Read
बलरामपुर/मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शुक्रवार को कुलाधिपति उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान उन्होंने अब तक की प्रगति से कुलाधिपति को अवगत कराया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने 03 दिसंबर को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में पदभार ग्रहण किया था। उसके पश्चात यह कुलाधिपति से पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। शिष्टाचार भेंट के दौरान नवनियुक्त कुलपति ने कुलाधिपति को  निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के आगामी सत्र से संचालन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलाधिपति राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के सुदृढ़ व्यवस्था व अकादमिक उन्नति के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *