
मऊ : जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी होली एवं रमजान के त्यौहार को शकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं रमजान के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1268 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा। होली एवं रमजान का त्यौहार दोनों ही भाईचारे का त्यौहार है। त्यौहार को शकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आपसी तालमेल का होना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार को शकुशल संपन्न कराए जाने में यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन के तरफ से प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण तथा अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन हो रही है जिसके लिए उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि यातायात के नियमों का निश्चित रूप से पालन करें। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि जनपद के समस्त होलिका दहन स्थलों तथा त्योहार के दौरान जुलूस के साथ पुलिस पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेगी। शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा जुलूस में शराब पीकर चलने वालों पर कानूनी कार्रवाई तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजने की करवाई निश्चित रूप से की जाएगी। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपस्थित तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने को कहा। इसके अलावा उन्होंने होली त्यौहार के दृष्टिगत मिठाइयों में मिलावट न हो जिसके लिए उन्होंने व्यापार संघ के अध्यक्ष से अपील किया कि विभिन्न व्यापारियों को मिठाइयों में किसी भी प्रकार की मिलावट न करने दें, यदि ऐसा करते हैं और जांच के दौरान मिलावट मिली तो कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान को सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि होली त्यौहार के दौरान साफ सफाई, पानी आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी। संजय वर्मा ने बताया कि होली जुलूस राजारामपुरा से डोमनपुरा होते हुए सदर चौक पर संपन्न किया जाता है। उन्होंने कहा कि जुलूस के साथ पुलिस बल की आवश्यकता होगी।
मौलाना इस्तेखार एवं मौलाना खुर्शीद ने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत पाना तथा आपसी भाईचारे का त्यौहार है। आपसी मेल मिलाप से त्योहार को मिलकर संपन्न किया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बैठक में भारत लाल राही, व्यापार संघ के अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तैयब पालकी, संजय वर्मा द्वारा जनपद में होली एवं रमजान के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने में अपना पूरा सहयोग करने को कहा तथा होली त्यौहार के दौरान बिजली, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कर ली जाए तो त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जिला शांति समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।