देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

ज्वाइंट टीम बनाकर सभी पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में जॉच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का दिया निर्देश: डीएम 

भदोही। जिला आयुष समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 26 आयुर्वेदिक चिकित्सालय है। जिसमें 9 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर संचालित है। चिकित्सालयों के भवन की स्थिति में सरकारी भवन में 15, पंचायत भवन में संचालित 5, निःशुल्क दान के भवन में संचालित 4, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित 1, किराये पर 1 में है। 4 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों बयॉव, मोंढ़, लक्ष्मणपट्टी, तिलंगा का निर्माण कार्य चल रहा है। जिला पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की जॉच के लिए टीम गठित करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। साथ ही 1 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उगापुर में भूमि उपलब्ध नही है के सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर भूमि का चिन्हिकरण कराना सुनिश्चित कराये। समीक्षा के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पाली, बरवां, पल्हैया, सौनैचा में शौचालय नही है जिस पर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों/सचिवो के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। डीएम शैलेष कुमार ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में 26 आयुर्वेदिक चिकित्सालय का अच्छी क्वालिटी में फोटोग्राफ्स व डाक्यूमेंट अगली बैठक में उपलब्ध करायेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में पंजीकृत आयुर्वेदिक अस्पताल में आपरेशन आदि का कार्य कराया जा रहा है। जिस पर डीएम ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि ज्वाइंट टीम बनाकर सभी पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निरीक्षण जॉच कर एक सप्ताह में जॉच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का हिदायत दिया। जिलाधिकारी ने सभी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी व होम्योपैथ चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया अपने-अपने दायित्वों का बखूनी निर्वहन करें। अधिक से अधिक अपने-अपने अस्पतालों में ओपीडी संचालित कराये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डीसी मनरेगा राजाराम, एवं सम्बन्धित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button